SlideShare une entreprise Scribd logo
1  sur  1
Télécharger pour lire hors ligne
मुरैना- हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी,
सिपाही सहित तीन की मौत, दस झुलसे
शहर के उत्तमपुरा मोहल्ले में शुक्रवार की रात 8.30
बजे हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर पड़ी। लाइन की चपेट
में आने से सड़क पर खड़े तीन युवकों की करंट लगने
से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 अन्य लोग
झुलस गए, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा
है। जानकारी के मुताबिक, पीजी कालेज से लगे उत्तमपुरा
में मांस की दुकानों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन
लाइन निकली है। शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे शॉर्ट
सर्किट हुआ और लाइन का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा।
डिंडोरी- कलेक्टर को रिश्वत देने वाले
पूर्व सीएमओ को तीन वर्ष की सजा
कलेक्टर छवि भारद्वाज को पचास हजार रुपए रिश्वत
देने के मामले में डिंडोरी नपा के तत्कालीन सीएमओ
श्याम सुंदर शर्मा को न्यायालय ने तीन साल का सश्रम
कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया
है। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता सोलंकी
ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 12 के
तहत सीएमओ को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। गौरतलब
है कि 1 मार्च 2014 को पूर्व सीएमओ ने कलेक्टर के
बंगले में लिफाफे के अंदर पचास हजार रुपए भेेजे थे।
जबलपुर- सबवे का निर्माण धराशायी,
थम गए ट्रेनों के पहिये
जैतवारा स्टेशन के समीप कराया जा रहा सीमित ऊंचाई
वाला सबवे निर्माण शुक्रवार की देर शाम अचानक
धराशायी हो गया, जिससे इस मार्ग पर आने वाली अनेक
ट्रेनों को रोकना पड़ा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कई
ट्रेनें जहां की तहां थम गईं। सूत्रों का कहना है कि जिस
वक्त पुल की मिट्टी भरभरा कर गिरी, उस वक्त ट्रैक
पर कोई ट्रेन नहीं थी। जैतवारा स्टेशन के समीप सीमित
ऊंचाई वाले सबवे का निर्माण किया जा रहा है। रात
करीब 8 बजे रेल ट्रैक की मिट्टी भरभरा कर धंसक गई।
शोकसंदेश
ग्वालियर- महिला एवं बाल विकास
मंत्री माया सिंह को स्कॉच चैलेंजर अवाॅर्ड
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री
माया सिंह को महिला सशक्तिकरण
में योगदान के लिए वर्ष 2015 का
स्कॉच चैलेंजर अवाॅर्ड प्रदान किया
जाएगा। स्कॉच फाउंडेशन ग्रुप द्वारा
दिया जाने वाला यह अवाॅर्ड शनिवार
को दिल्ली में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा प्रदान
करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को लाइफ टाइम
अचीवमेंट अवाॅर्ड दिया जाएगा।
मध्यप्रदेशदैिनकभास्कर, भोपाल, शनिवार, 21 मार्च, 2015 4
पॉलिटून
स्टेटब्रीफ
सारंगपुर | राजगढ़ और शाजापुर
जिले की सीमा पर कालीसिंध नदी
की रेत की एक अवैध खदान धंसने
से दो मजदूरों की दबकर मौत हो
गई और दो घायल हो गए। शुक्रवार
दोपहर धीनका गांव में खनन के
दौरान खदान अचानक धंस गई। इस
हादसे में अंदर काम कर रहे धीनका
निवासी मजदूर विक्रमसिंह (25)
और राहुल मालवीय (20)की
मौके पर ही मौत हो गई। राजकुमार
व कमल (दोनों 20 वर्ष ) गंभीर
घायल हो गए। घायलों काे सारंगपुर
अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खनिज निरीक्षक रीना पाठक ने
बताया कि खदान गंगाराम कराड़ा
निवासी मालाखेड़ी के नाम से
आवंटित है। यहां कुछ दूसरे लोग
अवैध उत्खनन करा रहे थे।
रेत की अवैध खदान धंसने
से दो मजदूरों की मौत
जबलपुर | मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने केंट
बोर्ड द्वारा नियम विरुद्ध संपत्ति कर
पुनरीक्षण करने को चुनौती देने के
मामले में डायरेक्टर जनरल रक्षा
संपदा नई दिल्ली और सैन्य कमांडर
सेंट्रल कमांड लखनऊ को नोटिस
जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले
में एमआर घई ने जनहित याचिका
दायर कर बताया कि छावनी परिषद
जबलपुर ने संपत्ति कर बढ़ाने में
नियमों की अनदेखी की है। केंटोन्मेंट
एक्ट 2006 की धारा 66(2) के
तहत संपत्ति कर का पुनरीक्षण हर
पांच साल में करने का प्रावधान है।
इसके विरुद्ध केंट बोर्ड हर तीन साल
में टैक्स रिवाइज कर रहा है।
डायरेक्टर जनरल रक्षा
संपदा को नोटिस
इंदौर : डाइनामाइट से उड़ाए अवैध रूप से बने भव्य फार्म हाउस
भास्कर न्यूज, इंदौर| शहर में सिटी पार्क की जमीन और ग्रीन
बेल्ट के लिए आरक्षित जमीन पर बने दो बड़े अवैध फार्म हाउस
शुक्रवार को हटा दिए गए। कुल 34 किलो डाइनामाइट की मदद
से तीन अलग-अलग धमाकों में करीब एक लाख पांच हजार
वर्ग फीट का अवैध निर्माण ढहाया गया। दोनों ही बिल्डिंगों को
करीब एक माह पहले तोड़ा जाना था, लेकिन कोर्ट स्टे के चलते
कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही
न्यायमूर्ति एस.सी. शर्मा की बेंच ने सख्त टिप्पणी के साथ स्टे
खारिज कर निगम को कार्रवाई के लिए स्वतंत्र किया, वैसे ही
प्रशासन और निगम ने पुलिस की मदद से दोनों स्थानों के अवैध
निर्माण विस्फोटक से उड़ा दिए। दैनिक भास्कर ने इन दोनों ही
स्थानों के अवैध निर्माण को ‘हरियाली पर हमला’ अभियान के
साथ प्रमुखता से उठाया था। प्रशासन और निगम ने भी तत्परता
दिखाते हुए यहां कार्रवाई की।  फोटो|विनय वर्माओपी सोनी सिटी पार्क की जमीन पर बनी इमारत भी हुई जमींदोज।
पॉलिटिकल रिपोर्टर | भोपाल
प्रदेश में बारिश और ओले से प्रभावित
गांवों की संख्या बढ़कर 3088 पहुंच
गई है। इन गांवों में उद्यानिकी और
कृषि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा
है। कृषि व राजस्व के संयुक्त दल के
साथ-साथ शासन ने शाजापुर और
छिंदवाड़ा समेत कुछ जिलों में संतरे की
फसल को हुए नुकसान के आकलन
के लिए भी चार दलों का गठन किया
है। ये दल शनिवार को रवाना होंगे।
गुरुवार तक 1800 गांव में फसल
प्रभावित होने की आशंका थी, जो अब
बढ़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने संबंधित विभागों से कहा कि
जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूरा करके
मुआवजे का वितरण किया जाए।
उधर, बैतूल में फसलों का जायजा
लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने कहा कि चाहे विकास कार्यों
को रोकना पड़े लेकिन किसानों की
फसल क्षति पूर्ति के रूप में पर्याप्त राशि
उपलब्ध कराई जाएगी।
3088 गांवों में हुआ
फसलों को नुकसान
एक और किसान ने की खुदकुशी
खरगोन | बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद फसल और कर्ज
चुकाने की चिंता में खरगोन जिले में फिर एक वृद्ध
किसान चंदर ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर
ली। जिले के ग्राम नागझिरी के रहने वाले इस किसान
पर एक लाख रुपए बैंक ऋण था। वह बेटों से अलग
रहकर खेती कर रहा था। शुक्रवार सुबह 6 बजे कुएं में
शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस
ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
मुआवजे के लिए केंद्र से मिलेगा मप्र
प्राकृतिक आपदा के लिए केंद्र की ओर से दी जाने
वाली राशि को बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री जल्द
ही एक प्रतिवेदन केंद्र को भेजेंगे। पिछले साल मप्र
सरकार ने 2800 करोड़ रुपए मुआवजा किसानों
को बांटा था, लेकिन केंद्र से सिर्फ 500 करोड़ रुपए
ही मिले। इसीलिए इस बार पहले से राज्य सरकार
पहल करेगी। मप्र में 25 से 50 फीसदी तक फसल
के नुकसान पर भी मुआवजा दिया जाता है, लेकिन
केंद्र में यह प्रावधान नहीं है। कृषि विभाग के प्रमुख
सचिव डॉ. राजेश राजौरा का कहना है कि केंद्र के
कई प्रावधानों में मुआवजा कम है या नहीं मिल रहा।
इसीलिए प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।
कलेक्टरों ने दी रिपोर्ट : किसानों से कर्ज वसूली स्थगित
इंदौर | स्वाइन फ्लू संबंधी पांच जनहित
याचिकाओं पर प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट
में जवाब दे दिया है। हालांकि इंदौर में लैब
बनाने को लेकर इस बार भी जानकारी
नहीं दी। इस पर हाई कोर्ट ने नाराजगी
जताते हुए कहा, सरकार स्पष्ट करे कि
लैब के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
शासन ने शपथ पत्र पर 25 मार्च तक
जवाब देने के लिए कहा है।
इंदौर बेंच ने लैब स्थापित करने के
निर्देश दिए थे, लेकिन सरकार ने तब
भी कोई जवाब नहीं दिया था। शहर के
सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर की संख्या
तक बढ़ाने से मना कर दिया था। जबलपुर
में भी इस तरह की याचिकाएं विचाराधीन
होने के चलते इंदौर से एडवोकेट अजय
मिश्रा व संजय मित्तल की याचिकाएं
जबलपुर मुख्य खंडपीठ में शिफ्ट की थीं।
वहां डिविजन बेंच याचिकाओं पर सुनवाई
कर रही है।
कोर्ट ने पूछा- लैब बनाने के
लिए क्या कर रही सरकार
इंदौर/धरमपुरी | लोकायुक्त पुलिस
इंदौर ने शुक्रवार शाम शासकीय
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
धरमपुरी (धार) की प्राचार्य व
बीईओ नीता श्रीवास्तव अौर बाबू
श्यामलाल केवट को 25 हजार रुपए
की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
किया। बीईओ ने रिटायर्ड शिक्षक
से उसके समर्पण वेतन के बदले
50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी
थी। लोकायुक्त एसपी अरुण मिश्रा
के मुताबिक फरियादी पन्नालाल
मुकाती तीन माह पहले ही रिटायर
हुए हैं। उन्होंने समर्पण वेतन के सवा
लाख रुपए भुगतान के लिए बीईओ
कार्यालय में आवेदन दिया था। श्रीवास्तव प्राचार्य कक्ष
से ही बीईओ का काम भी देखती थीं। उन्होंने पन्नालाल
को रिश्वत के पैसे लेकर प्राचार्य कक्ष में ही बुलाया था।
बीईओवबाबू25हजार
कीरिश्वतलेतेपकड़ाए
नीता श्रीवास्तव
श्याम केवट
छात्रवृत्ति के नाम पर
77 लाख की गड़बड़ी
इटारसी| छात्रवृत्ति घोटाले में आरआरएम पेरामेडिकल
कॉलेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
है। कॉलेज संचालक देवेंद्र मालवीय पर तीन साल में
533 छात्रों के फर्जी एडमिशन कर 77 लाख रुपए
की गड़बड़ी करने का आरोप है। मालवीय के खिलाफ
धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
कॉलेज में वर्ष 2011से 2014 तक पेरामेडिकल के
विभिन्न कोर्स में फर्जी एडमिशन दर्शाकर अनुसूचित
जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को आदिम जाति
कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति, शिक्षण
शुल्क का घोटाला किया गया। शिकायत मिलने पर
आदिम जाति कल्याण विभाग ने एक दल बनाकर
मामले की जांच करवाई। इसमें पता चला कि जिनके
एडमिशन हुए वे वास्तव में इस कॉलेज में पढ़ाई ही
नहीं कर रहे थे। न्यास कालोनी में जिस मकान में
यह कॉलेज संचालित हो रहा था, वह किराये पर लिया
गया था। एसआई शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त
प्रेमकुमार पांडे द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन के आधार
पर कॉलेज संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का
मामला दर्ज किया गया है।
आरआरएम पेरामेडिकल कॉलेज के
संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
ग्वालियर | मोहना से रेलवे के प्वाइंटसमैन छोटेलाल यादव
का अपहरण दो लाख रुपए की फिरौती के लिए किया गया था
लेकिन जब उन्होंने एक अपहरणकर्ता काे पहचान लिया तो
अपहरणकर्ताओं ने पानी में डुबाकर उनकी हत्या कर दी और
लाश को पत्थरों से बांधकर फेंक दी। पुलिस ने शुक्रवार को
अपहरण और हत्या के मामले का राजफाश कर छह आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 1 फरवरी की रात
को मोहना में पदस्थ प्वाइंट्समैन छोटेलाल का अपहरण कर
लिया गया था। अगले दिन मोहना रेलवे स्टेशन पर फोन करके
एक युवक ने बताया कि वह डकैत घीसा बंजारा बोल रहा है
फिरौती का इंतजाम कर लो। इसके बाद पुलिस ने लोगों से संदेह
के आधार पर पूछताछ की और जसवंत बघेल, पप्पू रावत,
कल्लू किरार, अजय खटीक, राजू खटीक और सुघर सिंह पाल
को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया
कि छोटेलाल सरकारी कर्मचारी था और इसका अपहरण कर दो
लाख रुपए तक की फिरौती आसानी से मिलने की संभावना थी।
2 लाख की फिरौती के लिए किया था अगवा
रेलवे के प्वाइंटसमैन के अपहरण और हत्या
के छह आरोपी गिरफ्तार
भास्कर न्यूज | सागर
कांग्रेस विधायक अजयसिंह ने वित्त मंत्री जयंत
मलैया के साथ ट्रेन में हुई लूट के बारे में कहा कि
जनता को 10 साल से जो लोग लूट रहे हैं, अगर
वे लुट भी गए तो क्या? उन्होंने कहा कि यह बात
दमोह या कहीं से लीक हुई कि ये लोग करोड़ों रुपए
लेकर दिल्ली जाते हैं। जो राशि दिल्ली ले जाई जा
रही थी वह 5-10 करोड़ रुपए से कम नहीं थी।
भाजपा के नेता इसी तरह से करोड़ों रुपए इधर से
उधर कर रहे हैं।
सिंह शुक्रवार को यहां हुए कांग्रेस के संभागीय
खुला मंच कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश, नेता
प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
अरुण यादव, उपाध्यक्ष गोविंद राजपूत सहित
प्रदेश के कई नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में मोहन
प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते
हुए कहा कि जम्मू कटरा में रेलवे लाइन से लेकर
मंगल-यान, अग्नि परीक्षण में फोटो खिंचवाते
हैं और कहते हैं 60 साल में क्या हुआ‌? नेता
प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने कहा कि व्यापमं घोटाले
की आंच मुख्यमंत्री के घर तक पहुंच गई है।
जो जनता को लूट रहे हैं, वे लुट
गए तो क्या : अजय सिंह
मलैया के साथ हुई लूट की घटना
पर कांग्रेस के खुला मंच कार्यक्रम
में बोले पूर्व नेता प्रतिपक्ष
सागर में कांग्रेस के खुला मंच कार्यक्रम को
संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश।
इंदौर । दसवीं की परीक्षा दे रही
छात्रा परीक्षा केंद्र में अचानक
गिर पड़ी। स्कूल प्रबंधन ने उसे
अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों
ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अत्यधिक मानसिक तनाव के
कारण मौत की बात सामने आ
रही है। उधर पिता ने कहा कि
बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा
कि रोल नंबर भूलने के कारण उसे स्कूल में डांटा
था। घटना शुक्रवार को खालसा स्कूल परीक्षा केंद्र
में हुई। जनता कालोनी की रहने वाली 17 साल
की कृतिका पिता जगदीश प्रजापति शारदा कन्या में
दसवीं की छात्रा थी। उसका सामान्य विज्ञान का पेपर
था। पेपर शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही उसकी
तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया,
लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी था। टीआई
आरडी कानवा का कहना है मौत किस कारण से हुई,
पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
रोल नंबर भूल गई थी
टेलरिंग का काम करने वाले पिता जगदीश ने
बताया परीक्षा देने के पहले बेटी ट्यूशन गई थी।
वहां से सीधे परीक्षा देने चली गई, मगर जल्दबाजी
में वह रोल नंबर ट्यूशन में ही भूल गई थी। वहां
बिना रोल नंबर के अंदर नहीं जाने दिया तो वह
तुरंत ट्यूशन पहुंची। यहां से एक परिचित ने उसे
स्कूल छोड़ा। पिता ने कहा, बेटी की सहेलियों ने
बताया की उसे रोल नंबर नहीं लाने पर डांटा गया
था। वहीं, स्कूल केंद्राध्यक्ष बीएस तोमर ने बताया
कि स्कूल में डांटने वाली बात गलत है।
परीक्षा दे रही दसवीं
की छात्रा की मौत
कृतिका

Contenu connexe

Tendances (15)

Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Punjab news
Punjab newsPunjab news
Punjab news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Breaking news ofpatna city
Breaking news ofpatna city Breaking news ofpatna city
Breaking news ofpatna city
 
Letter for CM UP sanjay garg
Letter for CM UP sanjay gargLetter for CM UP sanjay garg
Letter for CM UP sanjay garg
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
12 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-012 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-0
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Latest news ranchi city
Latest news ranchi  cityLatest news ranchi  city
Latest news ranchi city
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 

Plus de bhaskarhindinews (12)

Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
 

Bhopal news

  • 1. मुरैना- हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, सिपाही सहित तीन की मौत, दस झुलसे शहर के उत्तमपुरा मोहल्ले में शुक्रवार की रात 8.30 बजे हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर पड़ी। लाइन की चपेट में आने से सड़क पर खड़े तीन युवकों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 अन्य लोग झुलस गए, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, पीजी कालेज से लगे उत्तमपुरा में मांस की दुकानों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है। शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और लाइन का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। डिंडोरी- कलेक्टर को रिश्वत देने वाले पूर्व सीएमओ को तीन वर्ष की सजा कलेक्टर छवि भारद्वाज को पचास हजार रुपए रिश्वत देने के मामले में डिंडोरी नपा के तत्कालीन सीएमओ श्याम सुंदर शर्मा को न्यायालय ने तीन साल का सश्रम कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता सोलंकी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 12 के तहत सीएमओ को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। गौरतलब है कि 1 मार्च 2014 को पूर्व सीएमओ ने कलेक्टर के बंगले में लिफाफे के अंदर पचास हजार रुपए भेेजे थे। जबलपुर- सबवे का निर्माण धराशायी, थम गए ट्रेनों के पहिये जैतवारा स्टेशन के समीप कराया जा रहा सीमित ऊंचाई वाला सबवे निर्माण शुक्रवार की देर शाम अचानक धराशायी हो गया, जिससे इस मार्ग पर आने वाली अनेक ट्रेनों को रोकना पड़ा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कई ट्रेनें जहां की तहां थम गईं। सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त पुल की मिट्टी भरभरा कर गिरी, उस वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी। जैतवारा स्टेशन के समीप सीमित ऊंचाई वाले सबवे का निर्माण किया जा रहा है। रात करीब 8 बजे रेल ट्रैक की मिट्टी भरभरा कर धंसक गई। शोकसंदेश ग्वालियर- महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह को स्कॉच चैलेंजर अवाॅर्ड प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह को महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए वर्ष 2015 का स्कॉच चैलेंजर अवाॅर्ड प्रदान किया जाएगा। स्कॉच फाउंडेशन ग्रुप द्वारा दिया जाने वाला यह अवाॅर्ड शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा प्रदान करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड दिया जाएगा। मध्यप्रदेशदैिनकभास्कर, भोपाल, शनिवार, 21 मार्च, 2015 4 पॉलिटून स्टेटब्रीफ सारंगपुर | राजगढ़ और शाजापुर जिले की सीमा पर कालीसिंध नदी की रेत की एक अवैध खदान धंसने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई और दो घायल हो गए। शुक्रवार दोपहर धीनका गांव में खनन के दौरान खदान अचानक धंस गई। इस हादसे में अंदर काम कर रहे धीनका निवासी मजदूर विक्रमसिंह (25) और राहुल मालवीय (20)की मौके पर ही मौत हो गई। राजकुमार व कमल (दोनों 20 वर्ष ) गंभीर घायल हो गए। घायलों काे सारंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खनिज निरीक्षक रीना पाठक ने बताया कि खदान गंगाराम कराड़ा निवासी मालाखेड़ी के नाम से आवंटित है। यहां कुछ दूसरे लोग अवैध उत्खनन करा रहे थे। रेत की अवैध खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत जबलपुर | मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने केंट बोर्ड द्वारा नियम विरुद्ध संपत्ति कर पुनरीक्षण करने को चुनौती देने के मामले में डायरेक्टर जनरल रक्षा संपदा नई दिल्ली और सैन्य कमांडर सेंट्रल कमांड लखनऊ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में एमआर घई ने जनहित याचिका दायर कर बताया कि छावनी परिषद जबलपुर ने संपत्ति कर बढ़ाने में नियमों की अनदेखी की है। केंटोन्मेंट एक्ट 2006 की धारा 66(2) के तहत संपत्ति कर का पुनरीक्षण हर पांच साल में करने का प्रावधान है। इसके विरुद्ध केंट बोर्ड हर तीन साल में टैक्स रिवाइज कर रहा है। डायरेक्टर जनरल रक्षा संपदा को नोटिस इंदौर : डाइनामाइट से उड़ाए अवैध रूप से बने भव्य फार्म हाउस भास्कर न्यूज, इंदौर| शहर में सिटी पार्क की जमीन और ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित जमीन पर बने दो बड़े अवैध फार्म हाउस शुक्रवार को हटा दिए गए। कुल 34 किलो डाइनामाइट की मदद से तीन अलग-अलग धमाकों में करीब एक लाख पांच हजार वर्ग फीट का अवैध निर्माण ढहाया गया। दोनों ही बिल्डिंगों को करीब एक माह पहले तोड़ा जाना था, लेकिन कोर्ट स्टे के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही न्यायमूर्ति एस.सी. शर्मा की बेंच ने सख्त टिप्पणी के साथ स्टे खारिज कर निगम को कार्रवाई के लिए स्वतंत्र किया, वैसे ही प्रशासन और निगम ने पुलिस की मदद से दोनों स्थानों के अवैध निर्माण विस्फोटक से उड़ा दिए। दैनिक भास्कर ने इन दोनों ही स्थानों के अवैध निर्माण को ‘हरियाली पर हमला’ अभियान के साथ प्रमुखता से उठाया था। प्रशासन और निगम ने भी तत्परता दिखाते हुए यहां कार्रवाई की। फोटो|विनय वर्माओपी सोनी सिटी पार्क की जमीन पर बनी इमारत भी हुई जमींदोज। पॉलिटिकल रिपोर्टर | भोपाल प्रदेश में बारिश और ओले से प्रभावित गांवों की संख्या बढ़कर 3088 पहुंच गई है। इन गांवों में उद्यानिकी और कृषि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कृषि व राजस्व के संयुक्त दल के साथ-साथ शासन ने शाजापुर और छिंदवाड़ा समेत कुछ जिलों में संतरे की फसल को हुए नुकसान के आकलन के लिए भी चार दलों का गठन किया है। ये दल शनिवार को रवाना होंगे। गुरुवार तक 1800 गांव में फसल प्रभावित होने की आशंका थी, जो अब बढ़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित विभागों से कहा कि जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूरा करके मुआवजे का वितरण किया जाए। उधर, बैतूल में फसलों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चाहे विकास कार्यों को रोकना पड़े लेकिन किसानों की फसल क्षति पूर्ति के रूप में पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 3088 गांवों में हुआ फसलों को नुकसान एक और किसान ने की खुदकुशी खरगोन | बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद फसल और कर्ज चुकाने की चिंता में खरगोन जिले में फिर एक वृद्ध किसान चंदर ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिले के ग्राम नागझिरी के रहने वाले इस किसान पर एक लाख रुपए बैंक ऋण था। वह बेटों से अलग रहकर खेती कर रहा था। शुक्रवार सुबह 6 बजे कुएं में शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मुआवजे के लिए केंद्र से मिलेगा मप्र प्राकृतिक आपदा के लिए केंद्र की ओर से दी जाने वाली राशि को बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री जल्द ही एक प्रतिवेदन केंद्र को भेजेंगे। पिछले साल मप्र सरकार ने 2800 करोड़ रुपए मुआवजा किसानों को बांटा था, लेकिन केंद्र से सिर्फ 500 करोड़ रुपए ही मिले। इसीलिए इस बार पहले से राज्य सरकार पहल करेगी। मप्र में 25 से 50 फीसदी तक फसल के नुकसान पर भी मुआवजा दिया जाता है, लेकिन केंद्र में यह प्रावधान नहीं है। कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा का कहना है कि केंद्र के कई प्रावधानों में मुआवजा कम है या नहीं मिल रहा। इसीलिए प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। कलेक्टरों ने दी रिपोर्ट : किसानों से कर्ज वसूली स्थगित इंदौर | स्वाइन फ्लू संबंधी पांच जनहित याचिकाओं पर प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट में जवाब दे दिया है। हालांकि इंदौर में लैब बनाने को लेकर इस बार भी जानकारी नहीं दी। इस पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा, सरकार स्पष्ट करे कि लैब के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? शासन ने शपथ पत्र पर 25 मार्च तक जवाब देने के लिए कहा है। इंदौर बेंच ने लैब स्थापित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन सरकार ने तब भी कोई जवाब नहीं दिया था। शहर के सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर की संख्या तक बढ़ाने से मना कर दिया था। जबलपुर में भी इस तरह की याचिकाएं विचाराधीन होने के चलते इंदौर से एडवोकेट अजय मिश्रा व संजय मित्तल की याचिकाएं जबलपुर मुख्य खंडपीठ में शिफ्ट की थीं। वहां डिविजन बेंच याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने पूछा- लैब बनाने के लिए क्या कर रही सरकार इंदौर/धरमपुरी | लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने शुक्रवार शाम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरी (धार) की प्राचार्य व बीईओ नीता श्रीवास्तव अौर बाबू श्यामलाल केवट को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीईओ ने रिटायर्ड शिक्षक से उसके समर्पण वेतन के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त एसपी अरुण मिश्रा के मुताबिक फरियादी पन्नालाल मुकाती तीन माह पहले ही रिटायर हुए हैं। उन्होंने समर्पण वेतन के सवा लाख रुपए भुगतान के लिए बीईओ कार्यालय में आवेदन दिया था। श्रीवास्तव प्राचार्य कक्ष से ही बीईओ का काम भी देखती थीं। उन्होंने पन्नालाल को रिश्वत के पैसे लेकर प्राचार्य कक्ष में ही बुलाया था। बीईओवबाबू25हजार कीरिश्वतलेतेपकड़ाए नीता श्रीवास्तव श्याम केवट छात्रवृत्ति के नाम पर 77 लाख की गड़बड़ी इटारसी| छात्रवृत्ति घोटाले में आरआरएम पेरामेडिकल कॉलेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कॉलेज संचालक देवेंद्र मालवीय पर तीन साल में 533 छात्रों के फर्जी एडमिशन कर 77 लाख रुपए की गड़बड़ी करने का आरोप है। मालवीय के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। कॉलेज में वर्ष 2011से 2014 तक पेरामेडिकल के विभिन्न कोर्स में फर्जी एडमिशन दर्शाकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति, शिक्षण शुल्क का घोटाला किया गया। शिकायत मिलने पर आदिम जाति कल्याण विभाग ने एक दल बनाकर मामले की जांच करवाई। इसमें पता चला कि जिनके एडमिशन हुए वे वास्तव में इस कॉलेज में पढ़ाई ही नहीं कर रहे थे। न्यास कालोनी में जिस मकान में यह कॉलेज संचालित हो रहा था, वह किराये पर लिया गया था। एसआई शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त प्रेमकुमार पांडे द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर कॉलेज संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरआरएम पेरामेडिकल कॉलेज के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज ग्वालियर | मोहना से रेलवे के प्वाइंटसमैन छोटेलाल यादव का अपहरण दो लाख रुपए की फिरौती के लिए किया गया था लेकिन जब उन्होंने एक अपहरणकर्ता काे पहचान लिया तो अपहरणकर्ताओं ने पानी में डुबाकर उनकी हत्या कर दी और लाश को पत्थरों से बांधकर फेंक दी। पुलिस ने शुक्रवार को अपहरण और हत्या के मामले का राजफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 1 फरवरी की रात को मोहना में पदस्थ प्वाइंट्समैन छोटेलाल का अपहरण कर लिया गया था। अगले दिन मोहना रेलवे स्टेशन पर फोन करके एक युवक ने बताया कि वह डकैत घीसा बंजारा बोल रहा है फिरौती का इंतजाम कर लो। इसके बाद पुलिस ने लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की और जसवंत बघेल, पप्पू रावत, कल्लू किरार, अजय खटीक, राजू खटीक और सुघर सिंह पाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि छोटेलाल सरकारी कर्मचारी था और इसका अपहरण कर दो लाख रुपए तक की फिरौती आसानी से मिलने की संभावना थी। 2 लाख की फिरौती के लिए किया था अगवा रेलवे के प्वाइंटसमैन के अपहरण और हत्या के छह आरोपी गिरफ्तार भास्कर न्यूज | सागर कांग्रेस विधायक अजयसिंह ने वित्त मंत्री जयंत मलैया के साथ ट्रेन में हुई लूट के बारे में कहा कि जनता को 10 साल से जो लोग लूट रहे हैं, अगर वे लुट भी गए तो क्या? उन्होंने कहा कि यह बात दमोह या कहीं से लीक हुई कि ये लोग करोड़ों रुपए लेकर दिल्ली जाते हैं। जो राशि दिल्ली ले जाई जा रही थी वह 5-10 करोड़ रुपए से कम नहीं थी। भाजपा के नेता इसी तरह से करोड़ों रुपए इधर से उधर कर रहे हैं। सिंह शुक्रवार को यहां हुए कांग्रेस के संभागीय खुला मंच कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष गोविंद राजपूत सहित प्रदेश के कई नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में मोहन प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कटरा में रेलवे लाइन से लेकर मंगल-यान, अग्नि परीक्षण में फोटो खिंचवाते हैं और कहते हैं 60 साल में क्या हुआ‌? नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने कहा कि व्यापमं घोटाले की आंच मुख्यमंत्री के घर तक पहुंच गई है। जो जनता को लूट रहे हैं, वे लुट गए तो क्या : अजय सिंह मलैया के साथ हुई लूट की घटना पर कांग्रेस के खुला मंच कार्यक्रम में बोले पूर्व नेता प्रतिपक्ष सागर में कांग्रेस के खुला मंच कार्यक्रम को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश। इंदौर । दसवीं की परीक्षा दे रही छात्रा परीक्षा केंद्र में अचानक गिर पड़ी। स्कूल प्रबंधन ने उसे अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण मौत की बात सामने आ रही है। उधर पिता ने कहा कि बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि रोल नंबर भूलने के कारण उसे स्कूल में डांटा था। घटना शुक्रवार को खालसा स्कूल परीक्षा केंद्र में हुई। जनता कालोनी की रहने वाली 17 साल की कृतिका पिता जगदीश प्रजापति शारदा कन्या में दसवीं की छात्रा थी। उसका सामान्य विज्ञान का पेपर था। पेपर शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी था। टीआई आरडी कानवा का कहना है मौत किस कारण से हुई, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। रोल नंबर भूल गई थी टेलरिंग का काम करने वाले पिता जगदीश ने बताया परीक्षा देने के पहले बेटी ट्यूशन गई थी। वहां से सीधे परीक्षा देने चली गई, मगर जल्दबाजी में वह रोल नंबर ट्यूशन में ही भूल गई थी। वहां बिना रोल नंबर के अंदर नहीं जाने दिया तो वह तुरंत ट्यूशन पहुंची। यहां से एक परिचित ने उसे स्कूल छोड़ा। पिता ने कहा, बेटी की सहेलियों ने बताया की उसे रोल नंबर नहीं लाने पर डांटा गया था। वहीं, स्कूल केंद्राध्यक्ष बीएस तोमर ने बताया कि स्कूल में डांटने वाली बात गलत है। परीक्षा दे रही दसवीं की छात्रा की मौत कृतिका