SlideShare une entreprise Scribd logo
1  sur  1
Télécharger pour lire hors ligne
06धनबाद
धनबाद, बुधवार
14.02.2018
कल्याणेश्वर महादेव मंदिर
में धार्मिक अनुष्ठान शुरू
धनबाद. श्री श्री कल्याणेश्वर महादेव
मंदिर, वृंदावन कॉलोनी के दूसरे
वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय धार्मिक
अनुष्ठान मंगलवार से प्रारंभ हुआ.
कार्यक्रम मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा
आयोजित की गयी है. मंगलवार को
वेदी पूजन, दुर्गा पाठ मंदिर परिक्रमा
एवं संध्या में भजन कीर्तन किया गया.
पूजा के यजमान रंजीत कुमार सिंह और
उनकी धर्मपत्नी अमिता सिंह थीं. 14
फरवरी को प्रात: वेदी पूजन, राम नाम
संकीर्तन का संकल्प लिया जायेगा. 15
को राम नाम संकीर्तन विसर्जन, पूर्णाहुति
एवं महाभंडारा लगेगा. अनुष्ठान जितेंद्र
पांडे के आचार्यत्व में कराया जा रहा है.
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जीतन
गोप, वाल्मीकि सिंह, मदन झा, योगेंद्र
पासवान आदि सक्रिय हैं.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के धनबाद सेंटर में मंगलवार को शिव की जयंती के साथ-साथ श्यामनगर सेंटर (प. बंगाल) की प्रमुख राजयोगिनी कमला दीदी का जन्मदिन भी केक काट कर मनाया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करती बच्ची.
अपनेपांचविकारशिवबाबाकोसौंपदोवरीय संवाददाता धनबाद
हम सभी परम पिता परमात्मा की संतान
हैं. कहते हैं बहुत जन्म की भक्ति के
बाद परमात्मा का दर्शन होता है. आज
परमात्मा की नजर भक्त पर पड़ी है.
भक्ति का फल मिलने वाला है. परमात्मा
ने हम सब को पुकारा है, इसलिए हम
उनके सामने बैठे हैं. हर देहधारी का
हम जन्म दिवस मनाते हैं, एक मात्र
शिव बाबा हैं जिनकी जयंती का दिवस
नहीं रात्रि मनायी जाती है. रात्रि माने
अंधकार. जब चारों ओर पापाचार,
व्यभिचार बढ़ जाता है, जब मनुष्य को
कोई ओर छोर नजर नहीं आता है, ऐसे
में उसे परमात्मा नजर आते हैं. इसलिए
परमात्मास्वयंभूहैं.परमात्मानेहमेंदिव्य
चक्षु दी है, जिससे हम उन्हें पहचानते हैं.
ये बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सबजोन
इंचार्ज राजयोगिनी कमला दीदी ने कही.
मौका था धनबाद सेंटर, जगजीवन
नगर द्वारा आयोजित 82वीं त्रिमूर्ति
शिव जयंती समारोह का. इस अवसर
पर अतिथियों ने शिव बाबा की ‘ज्योत
जलाओ गीत...’ पर कैंडल जला कर
कार्यक्रम की शुरुआत की. ‘शिव का
ध्वज लहराये...’ गीत पर अतिथियों ने
झंडोत्तोलन किया.
जीवन को सरलता से जीना सीखें :
कमला दीदी ने कहा कि परमात्मा कहते
हैं कि तुम अच्छी चीजें अपने पास रख
लो, लेकिन अपने पांच विकार लोभ,
क्रोध, मोह, काम व अहंकार हमें दे दो.
शिवरात्रि पर सभी अपने पांच विकार
बाबा को सौंपने का संकल्प लें. बाबा
अपने बच्चों से कहते हैं तुम्हारा संकल्प
इतना श्रेष्ठ हो कि मैं तुम्हें स्वीकार कर
सकूं. अपने लिए आधा घंटा का समय
निकालें, राजयोग, मेडिटेशन करें.
राजयोग जीवन को सरलता से जीना
सिखाता है.
केक काट मनी जयंती : शिव बाबा
की जयंती के अवसर पर अतिथियों
उपायुक्त ए दोड्डे, धनबाद के विधायक
राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,
बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक
आरएस महापात्रा, पूर्व बियाडा अध्यक्ष
विजय झा, कमला दीदी, धनबाद सेंटर
की इंचार्ज अनु दीदी, प्रभात खबर
के स्थानीय संपादक अनुराग कश्यप
ने केक काटा. भक्तों ने ‘बधाई हो
बधाई...’ गीत पर सुर मिलाये. सभी ने
बाबा को बर्थ डे विश किया. कार्यक्रम
में श्यामनगर सेंटर ( पश्चिम बंगाल)
की प्रमुख राजयोगिनी कमला दीदी का
जन्मदिन भी केक काट कर मनाया गया.
बच्चों ने नृत्य से मन मोहा : बच्चों ने
मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश
किया गया. सेंटर की बहनों ने अतिथियों
का स्वागत बुके देकर किया. हनी,
अंकित, नव्या द्वारा स्वागत गीत ‘यूं
खातिर मेरे तुम जो तशरीफ लाये...,’
‘हे मुझसे मोहब्बत दिल मेरा गाये...’
पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया. हनी सिंह
और अंकित ने ‘मेरे यार सुदामा बड़े
दिनों के बाद आया रे...’ गीत पर नृत्य
कर कृष्ण-सुदामा की मित्रता को जीवंत
किया. ‘दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे
द्वार...’ गीत पर नृत्य पेश किया गया.
‘कैसी प्रभु तुने कायनात बांधी, एक
दिन के पीछे एक रात बांधी...’ गीत
पर भी नृत्य पेश किया गया. अभिनंदन
कुमार शिव बाबा का और मनीषा मंजरी
ने पार्वती का वेश सजा कर भक्तों पर
आशीर्वाद लुटाया. मौके पर डॉ प्रतिभा
राय, डॉ लीना सिंह, डॉ कलावती पांडे,
सेंटर की नमिता बहन, बिंदु बहन,
वैशाखी बहन, लक्ष्मण भाई, संजय भाई
समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
आयोजन.प्रजापिताब्रह्माकुमारीजसेंटरमेंमनीशिवकीजयंती,राजयोगिनीकमलादीदीनेकहा
कार्यक्रम का संचालन करती बहन और उपस्थित श्रद्धालु. 	 									 फोटो। प्रभात खबर
युवाओं में जन-जागरण
अभियान की जरूरत
प्रतिनिधि बरवाअड्डा
आज युवाओं के संस्कार में गिरावट
देखने को मिल रही है. भारतीय सभ्यता
एवं संस्कृति को बचाये रखने के लिए
युवाओं के बीच जन-जागरण अभियान
चलाने की जरूरत है. कथाओं में
युवाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना
चाहिए. ये बातें बिराजपुर में आयोजित
श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को
देवघर से आये कथा वाचक अनिल
बाल व्यास जी महाराज ने व्यास गद्दी
से कही. कहा कि भारतीय युवा जाग
जायें तो देश में फिर से राम राज्य आने
से कोई नहीं रोक सकता है. भारत विश्व
गुरु बने इसके लिए देश में राम राज्य
का आना आवश्यक है. राम राज्य का
मतलब होता है कि बेटियां निडर होकर
रात में बाहर निकल सकें और सुरक्षित
अपने घर लौटे सकें. युवा वर्ग बेरोजगार
न रहे. चारों आेर हरियाली हो. लोगों के
बीच भेदभाव, छुआछूत एवं जातिवाद
न हो है. सीता हरण की चर्चा करते हुए
स्वामी जी ने कहा कि रावण सीता का
हरण कर लंका ले जा रहा था. तो एक
भारतीय गिद्ध पक्षी ने बाहुबली रावण
को ललकारते हुए कहा कि मेरे जीते जी
तुम भारत के मां, बेटियों का चीरहरण
नहीं कर सकते. एक गिद्ध ने रावण को
चोंच मारकर लहूलुहान कर दिया. आज
के युवा व मानव गिद्ध के आदर्श को
अपना लें तो समाज में बढ़ती कुरीति,
पापाचार एवं बलात्कार मिट सकता
है. इसके साथ ही स्वच्छ एवं पवित्र
भारत की सोच साकार हो सकती
है. कथा की शुरुआत भाजपा प्रदेश
कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल
ने दीप प्रज्वलित कर की. आयोजन
में विंदेश्वर पांडेय, उमाचरण महतो,
अजीत पांडेय, जनार्दन पांडेय, मकरू
महतो, पूरण रविदास, दीपक पांडेय,
फणिभूषण महतो, विनीत पांडेय, रोहन
महतो, नरसिंह पांडेय, उत्तम पांडेय,
नवल किशोर पांडेय, मुकेश पांडेय,
पशुपति पांडेय समेत दर्जनों गांवों के
ग्रामीण सक्रिय हैं.
ब्रीफ न्यूज
कोलाकुसमामंदिरमेंनंदीकीमूर्तिकीप्राणप्रतिष्ठा
धनबाद.कोलाकुसमा कुदाल छूआ धाम शिव मंदिर में मंगलवार को नंदी
की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी. बनारस से आये आचार्यों ने धार्मिक
अनुष्ठान संपन्न कराया. मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केवी
भार्गव, मंदिर कमेटी केे अध्यक्ष निपेन चौधरी, सचिव दीपक कुमार सिंह,
कोषाध्यक्ष अनिल मंडल, नरेंद्र सिंह, काशीनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.
मौके पर काफी संख्या में भक्त पहुंचे. पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि कर
आशीर्वाद मांगा.
निरसा:दियेशिवकेअवतरणकेसंदेश
निरसा.प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय निरसा शाखा की ओर
से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर मंगलवार को ज्ञान विज्ञान भवन से भव्य
शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान निरसा जीटी रोड, बिरला ढाल, भलजोरिया
रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को भगवान शिव के अवतरण का संदेश
दिया गया. उससे संबंधित झांकी भी निकाली गयी. शोभा यात्रा के दौरान
गीतांजलि म्यूजिक कॉलेज के बच्चों ने झांकी में देवी-देवताओं की भूमिका
बखूबी निभायी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष
रोबिन गोराईं, भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के मनोज सिंह, गगन
चंद्रा, डॉ अवंतिका, बीके जया, शक्ति, ज्योति, सुभाष भाई, अरविंद भाई, साधु,
दुर्गा, हीरा, बॉबी सिंह समेत संस्था के 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
चिरकुंडा:ब्रह्माकुमारीजनेमनायीशिवरात्रि
चिरकुंडा.नेहरू रोड चिरकुंडा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय
विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि मनाया गयी. मौके पर केंद्र की प्रमुख बीके
अर्चना ने झंडोत्तोलन किया. बुधवार को मैथन आजाद नगर से पैदल यात्रा
होगी. मौके पर अर्चना, पिंकी, जीतेंद्र, मुकेश, उषा, मौनिता, अन्नू, सुनील,
संगीता आदी थे.
जोड़ाफाटकमेंअखंडहरिकीर्तनशुरू
धनसार.जोड़ाफाटक स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को 24 घंटे का
अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. ‘हरे रामा हरे कृष्णा...’ पूरा इलाका गूंज उठा.
अखंड हरिकीर्तन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
संतअंथोनीचर्चमेंभस्मबुधवारआज
धनबाद.संत अंथोनी चर्च में बुधवार को ‘राख बुधवार’ मनाया जायेगा. इस
अवसर पर समारोही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. ‘राख बुधवार’
के दिन से लेकर इस्टर रविवार के दिन तक ईसाइयों का 40 दिनों का त्याग-
तपस्या, उपवास-परहेज, पश्चाताप एवं हृदय परिवर्तन कर ईश्वर की ओर लौट
आने का समय होता है. ‘राख बुधवार’ को भस्म-बुधवार के नाम से भी जाना
जाता है. इस दिन चर्च के फादर प्रत्येक ईसाइयों के कपाल ; माथे पर खजूर
के पत्ते से तैयार राख, जो पिछले वर्ष के खजूर पर्व के खजूर के पत्ते को जला
कर तैयार किया जाता है, के राख से माथे पर क्रूस का चिह्न बनाते हैं. ‘राख
बुधवार’ के दिन से ईसाई धर्मावलंबियों का लेंट काल आरंभ हो जाता है.
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा अर्चना करते श्रद्धालु. 	  फोटो। प्रभात खबर
हनुमान मंदिर की पांचवीं वर्षगांठ पर निकली शोभा यात्रा
पुलिस लाइन पुलिस लाइन मयरापाड़ा स्थित
बजरंगबली मंदिर के पांच वर्ष पूरे होने
पर मंगलवार को प्रताप दल द्वारा भव्य
शोभा यात्रा निकाली गयी. पूरे मुहल्ले
व पड़ोस के महिला, पुरुष व बच्चे
हाथ में पताका लेकर नगर भ्रमण को
निकले. एक भक्त बजरंग बली के वेश
में रथ पर सवार होकर आगे-आगे
चले रहे थे. नगर भ्रमण पुलिस लाइन
से निकल कर आइएसएम गेट, जिला
परिषद मैदान, पानी टंकी होते हुए
वापस मयरापाड़ा पहुंचा और उसके
बाद मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी.
इसके बाद लगभग 21 सौ से ज्यादा
भक्तों के बीच भंडारा का प्रसाद वितरण
किया गया. मौके पर प्रदीप रुज,
श्रीकांत दत्ता, उज्ज्वल रुज, तपन दे,
बापी दत्ता, कौशिक दत्ता, नांतु मोदक,
राजा राम दत्ता सहित सैकड़ों भक्त
मौजूद थे.	
 फोटो। प्रभात खबर
बिराजपुर:श्रीरामकथामेंअनिलबालव्यासनेकहा
कथा की शुरुआत करते भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल.
ग्राम विकास समिति के गठन का विरोध
ÂÂ जिला मुखिया संघ 16
को झारखंड सरकार का
पुतला फूंकेगा
संवाददाता धनबाद
जिला मुखिया संघ ने ग्राम विकास
समिति बनाने के राज्य सरकार के
फैसले का विरोध किया है. धनबाद
परिसदन में मंगलवार को हुई बैठक
में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष संजय
कुमार महतो ने कहा कि सरकार ग्राम
विकास समिति बनाकर पंचायतों के
क्रिया कलापों में दखलंदाजी कर रही
है. मुखिया द्वारा कराये जा रहे विकास
कार्यों में बाधा डालने का काम कर
रही है. सरकार के इस फैसले से
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों में
फूट हो जायेगी. संजय महतो ने बताया
कि सरकार के इस फैसले के विरोध
में 16 फरवरी को धनबाद के सभी
प्रखंडों में झारखंड सरकार का पुतला
फूंका जाएगा. जिला मुखिया संघ के
महासचिव मनोज कुमार हांड़ी ने कहा
कि सरकार ने जब चुनाव के जरिये
जिला परिषद और पंचायत समिति का
गठन किया है तो फिर उन्हें ग्राम के
विकास के लिए किसी तरह का फंड
क्यों नहीं दिया जा रहा है और सरकार
के द्वारा ग्राम विकास समिति का गठन
क्यों किया जा रहा है. कहा कि धनबाद
जिले की 256 पंचायत के मुखिया ग्राम
सभा का गठन करने का पुरजोर विरोध
करेंगे. साथ ही इसके लिए कोई भी ग्राम
सभा का आयोजन नहीं करेगी. बैठक
में संघ के जिला सचिव विकास कुमार
महतो, मनोज सिंह, धनबाद प्रखंड
अध्यक्ष दीपक सिंह चौधरी, गोविंदपुर
अध्यक्ष मोबिन अंसारी, पूर्वी टुंडी
अध्यक्ष बिपिन बिहारी, टुंडी सचिव
अनवर अंसारी, बाघमारा सचिव
दिलीप कुमार विश्वकर्मा, बलियापुर
अध्यक्ष रफीक अंसरी, शंकर प्रजापति,
मो. ऐनुल हक और निरसा अध्यक्ष
विजय कुमार यादव सहित अन्य
मुखिया मौजूद थे.
बैठक में शामिल जिला मुखिया संघ के सदस्य. 	  फोटो। प्रभात खबर
कोलइंडिया:छहअधिकारियोंकातबादला
ÂÂ बीसीसीएल से भी दो
अधिकारी का हुआ
तबादला
संवाददाता धनबाद
कोल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर
मार्केटिंग एंड सेल्स व वित्त विभाग
के मुख्य व उप प्रबंधक स्तर के छह
अधिकारियों का तबादला एक कंपनी
से दूसरे कंपनी में कर दिया गया
है. इस आलोक में कोल इंडिया के
मुख्य प्रबंधक (अधिकारी स्थापना)
मुरली धरन एमवी के हस्ताक्षर से
अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है,
जिसके मुताबिक वित्त विभाग के
चार व मार्केटिंग एंड सेल्स विभाग
के दो अधिकारियों का तबादला
किया गया है. इसमें बीसीसीएल से
दो अधिकारियों का तबादला किया
गया है, जिसमें उप प्रबंधक (वित्त)
मीनाक्षी मजूमदार व उप प्रबंधक
(मार्केटिंग एंड सेल्स) शुभेंदु पल का
तबादला बीसीसीएल से कोल इंडिया
मुख्यालय कर दिया गया है.
	 मुख्य प्रबंधक द्वारा जारी
अधिसूचना के मुताबिक दो
अधिकारियों के कंपनी से विरमित
होने के पश्चात कोल इंडिया डीपी को
रिपोर्ट करने को कहा गया है. बता दें
कि अधिकारियों का तबादला उनके
आग्रह पर किया गया है.
पीबी एरिया में हिंदी
पर कार्यशाला
पुटकी. पीबी एरिया के वीटीसी सेंटर में
मंगलवारकोहिंदीकार्यशालाकाउद्घटान
जीएम (माइनिंग) सुनील निगम ने किया.
एपीएम जयंत कुमार ने भी संबोधित
किया़ संचालन क्षेत्रीय निजी सहायक
(राजभाषा) रघुनंदन राम ने किया. मौके
पर श्याम नारायण सिंह, सुदर्शन झा (दोनों
मुख्यालय), मनोज शर्मा, एके वर्णवाल
(इंजी), आरके पाजयारा, अरुण सिंह,
बच्चा सिंह आदि थे.

Contenu connexe

Plus de R K Gupta

How to change the skype password
How to change the skype passwordHow to change the skype password
How to change the skype password
R K Gupta
 

Plus de R K Gupta (13)

Karma Ebook in hindi
Karma Ebook in hindiKarma Ebook in hindi
Karma Ebook in hindi
 
Maha Shivratri Prabhat Khabar Full Page Sewa 12 Feb 2018
Maha Shivratri Prabhat Khabar Full Page Sewa 12 Feb 2018Maha Shivratri Prabhat Khabar Full Page Sewa 12 Feb 2018
Maha Shivratri Prabhat Khabar Full Page Sewa 12 Feb 2018
 
Mysteries Of The Universe - E-Book Brahma Kumaris
Mysteries Of The Universe - E-Book Brahma KumarisMysteries Of The Universe - E-Book Brahma Kumaris
Mysteries Of The Universe - E-Book Brahma Kumaris
 
Top 5 Wordpress Marketing Tips - GSE Soft Solutions
Top 5 Wordpress Marketing Tips - GSE Soft SolutionsTop 5 Wordpress Marketing Tips - GSE Soft Solutions
Top 5 Wordpress Marketing Tips - GSE Soft Solutions
 
Top 12 business wordpress responsive themes
Top 12 business wordpress responsive themesTop 12 business wordpress responsive themes
Top 12 business wordpress responsive themes
 
Secure Life New plan
Secure Life New planSecure Life New plan
Secure Life New plan
 
How to change the skype password
How to change the skype passwordHow to change the skype password
How to change the skype password
 
How to get add ons in google docs and sheets
How to get add ons in google docs and sheetsHow to get add ons in google docs and sheets
How to get add ons in google docs and sheets
 
Robots.txt vs rel=nofollow vs meta robots nofollow tutorial
Robots.txt vs rel=nofollow vs meta robots nofollow tutorialRobots.txt vs rel=nofollow vs meta robots nofollow tutorial
Robots.txt vs rel=nofollow vs meta robots nofollow tutorial
 
How to create a 301 redirect
How to create a 301 redirectHow to create a 301 redirect
How to create a 301 redirect
 
10 facebook business page tips and tricks
10 facebook business page tips and tricks10 facebook business page tips and tricks
10 facebook business page tips and tricks
 
17 tips to save your i phone's battery
17 tips to save your i phone's battery17 tips to save your i phone's battery
17 tips to save your i phone's battery
 
Most famous quotes about life by GSESoftSolution
Most famous quotes about life by GSESoftSolutionMost famous quotes about life by GSESoftSolution
Most famous quotes about life by GSESoftSolution
 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती

  • 1. 06धनबाद धनबाद, बुधवार 14.02.2018 कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू धनबाद. श्री श्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, वृंदावन कॉलोनी के दूसरे वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित की गयी है. मंगलवार को वेदी पूजन, दुर्गा पाठ मंदिर परिक्रमा एवं संध्या में भजन कीर्तन किया गया. पूजा के यजमान रंजीत कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी अमिता सिंह थीं. 14 फरवरी को प्रात: वेदी पूजन, राम नाम संकीर्तन का संकल्प लिया जायेगा. 15 को राम नाम संकीर्तन विसर्जन, पूर्णाहुति एवं महाभंडारा लगेगा. अनुष्ठान जितेंद्र पांडे के आचार्यत्व में कराया जा रहा है. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जीतन गोप, वाल्मीकि सिंह, मदन झा, योगेंद्र पासवान आदि सक्रिय हैं. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के धनबाद सेंटर में मंगलवार को शिव की जयंती के साथ-साथ श्यामनगर सेंटर (प. बंगाल) की प्रमुख राजयोगिनी कमला दीदी का जन्मदिन भी केक काट कर मनाया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करती बच्ची. अपनेपांचविकारशिवबाबाकोसौंपदोवरीय संवाददाता धनबाद हम सभी परम पिता परमात्मा की संतान हैं. कहते हैं बहुत जन्म की भक्ति के बाद परमात्मा का दर्शन होता है. आज परमात्मा की नजर भक्त पर पड़ी है. भक्ति का फल मिलने वाला है. परमात्मा ने हम सब को पुकारा है, इसलिए हम उनके सामने बैठे हैं. हर देहधारी का हम जन्म दिवस मनाते हैं, एक मात्र शिव बाबा हैं जिनकी जयंती का दिवस नहीं रात्रि मनायी जाती है. रात्रि माने अंधकार. जब चारों ओर पापाचार, व्यभिचार बढ़ जाता है, जब मनुष्य को कोई ओर छोर नजर नहीं आता है, ऐसे में उसे परमात्मा नजर आते हैं. इसलिए परमात्मास्वयंभूहैं.परमात्मानेहमेंदिव्य चक्षु दी है, जिससे हम उन्हें पहचानते हैं. ये बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सबजोन इंचार्ज राजयोगिनी कमला दीदी ने कही. मौका था धनबाद सेंटर, जगजीवन नगर द्वारा आयोजित 82वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह का. इस अवसर पर अतिथियों ने शिव बाबा की ‘ज्योत जलाओ गीत...’ पर कैंडल जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. ‘शिव का ध्वज लहराये...’ गीत पर अतिथियों ने झंडोत्तोलन किया. जीवन को सरलता से जीना सीखें : कमला दीदी ने कहा कि परमात्मा कहते हैं कि तुम अच्छी चीजें अपने पास रख लो, लेकिन अपने पांच विकार लोभ, क्रोध, मोह, काम व अहंकार हमें दे दो. शिवरात्रि पर सभी अपने पांच विकार बाबा को सौंपने का संकल्प लें. बाबा अपने बच्चों से कहते हैं तुम्हारा संकल्प इतना श्रेष्ठ हो कि मैं तुम्हें स्वीकार कर सकूं. अपने लिए आधा घंटा का समय निकालें, राजयोग, मेडिटेशन करें. राजयोग जीवन को सरलता से जीना सिखाता है. केक काट मनी जयंती : शिव बाबा की जयंती के अवसर पर अतिथियों उपायुक्त ए दोड्डे, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा, पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा, कमला दीदी, धनबाद सेंटर की इंचार्ज अनु दीदी, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक अनुराग कश्यप ने केक काटा. भक्तों ने ‘बधाई हो बधाई...’ गीत पर सुर मिलाये. सभी ने बाबा को बर्थ डे विश किया. कार्यक्रम में श्यामनगर सेंटर ( पश्चिम बंगाल) की प्रमुख राजयोगिनी कमला दीदी का जन्मदिन भी केक काट कर मनाया गया. बच्चों ने नृत्य से मन मोहा : बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. सेंटर की बहनों ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया. हनी, अंकित, नव्या द्वारा स्वागत गीत ‘यूं खातिर मेरे तुम जो तशरीफ लाये...,’ ‘हे मुझसे मोहब्बत दिल मेरा गाये...’ पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया. हनी सिंह और अंकित ने ‘मेरे यार सुदामा बड़े दिनों के बाद आया रे...’ गीत पर नृत्य कर कृष्ण-सुदामा की मित्रता को जीवंत किया. ‘दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार...’ गीत पर नृत्य पेश किया गया. ‘कैसी प्रभु तुने कायनात बांधी, एक दिन के पीछे एक रात बांधी...’ गीत पर भी नृत्य पेश किया गया. अभिनंदन कुमार शिव बाबा का और मनीषा मंजरी ने पार्वती का वेश सजा कर भक्तों पर आशीर्वाद लुटाया. मौके पर डॉ प्रतिभा राय, डॉ लीना सिंह, डॉ कलावती पांडे, सेंटर की नमिता बहन, बिंदु बहन, वैशाखी बहन, लक्ष्मण भाई, संजय भाई समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. आयोजन.प्रजापिताब्रह्माकुमारीजसेंटरमेंमनीशिवकीजयंती,राजयोगिनीकमलादीदीनेकहा कार्यक्रम का संचालन करती बहन और उपस्थित श्रद्धालु. फोटो। प्रभात खबर युवाओं में जन-जागरण अभियान की जरूरत प्रतिनिधि बरवाअड्डा आज युवाओं के संस्कार में गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को बचाये रखने के लिए युवाओं के बीच जन-जागरण अभियान चलाने की जरूरत है. कथाओं में युवाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. ये बातें बिराजपुर में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को देवघर से आये कथा वाचक अनिल बाल व्यास जी महाराज ने व्यास गद्दी से कही. कहा कि भारतीय युवा जाग जायें तो देश में फिर से राम राज्य आने से कोई नहीं रोक सकता है. भारत विश्व गुरु बने इसके लिए देश में राम राज्य का आना आवश्यक है. राम राज्य का मतलब होता है कि बेटियां निडर होकर रात में बाहर निकल सकें और सुरक्षित अपने घर लौटे सकें. युवा वर्ग बेरोजगार न रहे. चारों आेर हरियाली हो. लोगों के बीच भेदभाव, छुआछूत एवं जातिवाद न हो है. सीता हरण की चर्चा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि रावण सीता का हरण कर लंका ले जा रहा था. तो एक भारतीय गिद्ध पक्षी ने बाहुबली रावण को ललकारते हुए कहा कि मेरे जीते जी तुम भारत के मां, बेटियों का चीरहरण नहीं कर सकते. एक गिद्ध ने रावण को चोंच मारकर लहूलुहान कर दिया. आज के युवा व मानव गिद्ध के आदर्श को अपना लें तो समाज में बढ़ती कुरीति, पापाचार एवं बलात्कार मिट सकता है. इसके साथ ही स्वच्छ एवं पवित्र भारत की सोच साकार हो सकती है. कथा की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल ने दीप प्रज्वलित कर की. आयोजन में विंदेश्वर पांडेय, उमाचरण महतो, अजीत पांडेय, जनार्दन पांडेय, मकरू महतो, पूरण रविदास, दीपक पांडेय, फणिभूषण महतो, विनीत पांडेय, रोहन महतो, नरसिंह पांडेय, उत्तम पांडेय, नवल किशोर पांडेय, मुकेश पांडेय, पशुपति पांडेय समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीण सक्रिय हैं. ब्रीफ न्यूज कोलाकुसमामंदिरमेंनंदीकीमूर्तिकीप्राणप्रतिष्ठा धनबाद.कोलाकुसमा कुदाल छूआ धाम शिव मंदिर में मंगलवार को नंदी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी. बनारस से आये आचार्यों ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया. मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केवी भार्गव, मंदिर कमेटी केे अध्यक्ष निपेन चौधरी, सचिव दीपक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल मंडल, नरेंद्र सिंह, काशीनाथ मंडल आदि उपस्थित थे. मौके पर काफी संख्या में भक्त पहुंचे. पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि कर आशीर्वाद मांगा. निरसा:दियेशिवकेअवतरणकेसंदेश निरसा.प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय निरसा शाखा की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर मंगलवार को ज्ञान विज्ञान भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान निरसा जीटी रोड, बिरला ढाल, भलजोरिया रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को भगवान शिव के अवतरण का संदेश दिया गया. उससे संबंधित झांकी भी निकाली गयी. शोभा यात्रा के दौरान गीतांजलि म्यूजिक कॉलेज के बच्चों ने झांकी में देवी-देवताओं की भूमिका बखूबी निभायी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराईं, भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के मनोज सिंह, गगन चंद्रा, डॉ अवंतिका, बीके जया, शक्ति, ज्योति, सुभाष भाई, अरविंद भाई, साधु, दुर्गा, हीरा, बॉबी सिंह समेत संस्था के 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. चिरकुंडा:ब्रह्माकुमारीजनेमनायीशिवरात्रि चिरकुंडा.नेहरू रोड चिरकुंडा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि मनाया गयी. मौके पर केंद्र की प्रमुख बीके अर्चना ने झंडोत्तोलन किया. बुधवार को मैथन आजाद नगर से पैदल यात्रा होगी. मौके पर अर्चना, पिंकी, जीतेंद्र, मुकेश, उषा, मौनिता, अन्नू, सुनील, संगीता आदी थे. जोड़ाफाटकमेंअखंडहरिकीर्तनशुरू धनसार.जोड़ाफाटक स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. ‘हरे रामा हरे कृष्णा...’ पूरा इलाका गूंज उठा. अखंड हरिकीर्तन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. संतअंथोनीचर्चमेंभस्मबुधवारआज धनबाद.संत अंथोनी चर्च में बुधवार को ‘राख बुधवार’ मनाया जायेगा. इस अवसर पर समारोही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. ‘राख बुधवार’ के दिन से लेकर इस्टर रविवार के दिन तक ईसाइयों का 40 दिनों का त्याग- तपस्या, उपवास-परहेज, पश्चाताप एवं हृदय परिवर्तन कर ईश्वर की ओर लौट आने का समय होता है. ‘राख बुधवार’ को भस्म-बुधवार के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन चर्च के फादर प्रत्येक ईसाइयों के कपाल ; माथे पर खजूर के पत्ते से तैयार राख, जो पिछले वर्ष के खजूर पर्व के खजूर के पत्ते को जला कर तैयार किया जाता है, के राख से माथे पर क्रूस का चिह्न बनाते हैं. ‘राख बुधवार’ के दिन से ईसाई धर्मावलंबियों का लेंट काल आरंभ हो जाता है. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा अर्चना करते श्रद्धालु. फोटो। प्रभात खबर हनुमान मंदिर की पांचवीं वर्षगांठ पर निकली शोभा यात्रा पुलिस लाइन पुलिस लाइन मयरापाड़ा स्थित बजरंगबली मंदिर के पांच वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को प्रताप दल द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. पूरे मुहल्ले व पड़ोस के महिला, पुरुष व बच्चे हाथ में पताका लेकर नगर भ्रमण को निकले. एक भक्त बजरंग बली के वेश में रथ पर सवार होकर आगे-आगे चले रहे थे. नगर भ्रमण पुलिस लाइन से निकल कर आइएसएम गेट, जिला परिषद मैदान, पानी टंकी होते हुए वापस मयरापाड़ा पहुंचा और उसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद लगभग 21 सौ से ज्यादा भक्तों के बीच भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर प्रदीप रुज, श्रीकांत दत्ता, उज्ज्वल रुज, तपन दे, बापी दत्ता, कौशिक दत्ता, नांतु मोदक, राजा राम दत्ता सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे. फोटो। प्रभात खबर बिराजपुर:श्रीरामकथामेंअनिलबालव्यासनेकहा कथा की शुरुआत करते भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल. ग्राम विकास समिति के गठन का विरोध ÂÂ जिला मुखिया संघ 16 को झारखंड सरकार का पुतला फूंकेगा संवाददाता धनबाद जिला मुखिया संघ ने ग्राम विकास समिति बनाने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध किया है. धनबाद परिसदन में मंगलवार को हुई बैठक में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो ने कहा कि सरकार ग्राम विकास समिति बनाकर पंचायतों के क्रिया कलापों में दखलंदाजी कर रही है. मुखिया द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में बाधा डालने का काम कर रही है. सरकार के इस फैसले से ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों में फूट हो जायेगी. संजय महतो ने बताया कि सरकार के इस फैसले के विरोध में 16 फरवरी को धनबाद के सभी प्रखंडों में झारखंड सरकार का पुतला फूंका जाएगा. जिला मुखिया संघ के महासचिव मनोज कुमार हांड़ी ने कहा कि सरकार ने जब चुनाव के जरिये जिला परिषद और पंचायत समिति का गठन किया है तो फिर उन्हें ग्राम के विकास के लिए किसी तरह का फंड क्यों नहीं दिया जा रहा है और सरकार के द्वारा ग्राम विकास समिति का गठन क्यों किया जा रहा है. कहा कि धनबाद जिले की 256 पंचायत के मुखिया ग्राम सभा का गठन करने का पुरजोर विरोध करेंगे. साथ ही इसके लिए कोई भी ग्राम सभा का आयोजन नहीं करेगी. बैठक में संघ के जिला सचिव विकास कुमार महतो, मनोज सिंह, धनबाद प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह चौधरी, गोविंदपुर अध्यक्ष मोबिन अंसारी, पूर्वी टुंडी अध्यक्ष बिपिन बिहारी, टुंडी सचिव अनवर अंसारी, बाघमारा सचिव दिलीप कुमार विश्वकर्मा, बलियापुर अध्यक्ष रफीक अंसरी, शंकर प्रजापति, मो. ऐनुल हक और निरसा अध्यक्ष विजय कुमार यादव सहित अन्य मुखिया मौजूद थे. बैठक में शामिल जिला मुखिया संघ के सदस्य. फोटो। प्रभात खबर कोलइंडिया:छहअधिकारियोंकातबादला ÂÂ बीसीसीएल से भी दो अधिकारी का हुआ तबादला संवाददाता धनबाद कोल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर मार्केटिंग एंड सेल्स व वित्त विभाग के मुख्य व उप प्रबंधक स्तर के छह अधिकारियों का तबादला एक कंपनी से दूसरे कंपनी में कर दिया गया है. इस आलोक में कोल इंडिया के मुख्य प्रबंधक (अधिकारी स्थापना) मुरली धरन एमवी के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है, जिसके मुताबिक वित्त विभाग के चार व मार्केटिंग एंड सेल्स विभाग के दो अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें बीसीसीएल से दो अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें उप प्रबंधक (वित्त) मीनाक्षी मजूमदार व उप प्रबंधक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शुभेंदु पल का तबादला बीसीसीएल से कोल इंडिया मुख्यालय कर दिया गया है. मुख्य प्रबंधक द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दो अधिकारियों के कंपनी से विरमित होने के पश्चात कोल इंडिया डीपी को रिपोर्ट करने को कहा गया है. बता दें कि अधिकारियों का तबादला उनके आग्रह पर किया गया है. पीबी एरिया में हिंदी पर कार्यशाला पुटकी. पीबी एरिया के वीटीसी सेंटर में मंगलवारकोहिंदीकार्यशालाकाउद्घटान जीएम (माइनिंग) सुनील निगम ने किया. एपीएम जयंत कुमार ने भी संबोधित किया़ संचालन क्षेत्रीय निजी सहायक (राजभाषा) रघुनंदन राम ने किया. मौके पर श्याम नारायण सिंह, सुदर्शन झा (दोनों मुख्यालय), मनोज शर्मा, एके वर्णवाल (इंजी), आरके पाजयारा, अरुण सिंह, बच्चा सिंह आदि थे.